Seating Arrangement
Direction: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
दस विद्यार्थी दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं, प्रत्येक पंक्ति में पांच विद्यार्थी इस प्रकार से बैठे हैं कि आसन्न विद्यार्थियों के बीच की दूरी बराबर है। पंक्ति 1 में, A, B, C, D और E बैठे हैं तथा उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है एवं पंक्ति 2 में, P,Q, R, S और T बैठे हैं तथा उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। प्रत्येक पंक्ति में एक सीट खाली है। अतः, दी गई बैठक व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक विद्यार्थी का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे अन्य सदस्य की ओर है। वे सभी विभिन्न पत्रिकाएं पढ़ रहे हैं, अर्थात- स्टारडस्ट, ग्राजिया, एली, स्पोर्टस्टार, डाटाक्विस्ट, फिल्मफेयर, फ्रंटलाइन, डिजिट, फेमिना और आउटलुक, लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हों।
A, स्टारडस्ट पढ़ने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। वह सीट, जो बिल्कुल अंतिम सिरे पर है, या तो A या स्टारडस्ट पढ़ने वाले व्यक्ति के आसन्न है। T पंक्ति के एक अंतिम सिरे पर बैठा है। T और S के बीच तीन विद्यार्थी बैठे हैं, जो ग्राजिया पढ़ता है। T के निकटतम पड़ोसी का मुख B की ओर है। B के एक निकटतम पड़ोसी का मुख R की ओर है, जो एली पढ़ता है। R के आसन्न कोई खाली सीट नहीं है। C स्पोर्टस्टार पढ़ता है और खाली सीट के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। R का एक निकटतम पड़ोसी Q है, जो डाटाक्विस्ट पढ़ता है। Q के एक निकटतम पड़ोसी का मुख D की ओर है, जो फिल्मफेयर पढ़ता है। जो व्यक्ति फ्रंटलाइन पढ़ता है, डिजिट पढ़ने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है। जो व्यक्ति फेमिना पढ़ता है, वह आउटलुक पढ़ने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
1. निम्नलिखित मे से कौन A के विपरीत बैठा है?
A. P
B. D
C. R
D. T
E. इनमे से कोई नही
SHOW ANSWER
2. निम्नलिखित मे से कौन एली पढता है?
A. E
B. C
C. R
D. B
E. इनमे से कोई नही
SHOW ANSWER
3. निम्नलिखित मे से कौन T के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
A. T
B. P
C. R
D. A
E. इनमे से कोई नही
SHOW ANSWER
4. निम्नलिखित मे से कौन फ़ेमिना पढता है?
A. P
B. R
C. A
D. E
E. T
SHOW ANSWER
5. निम्नलिखित मे कौन सी पत्रिका Q पढता है?
A. डिजिट
B. फ्रंटलाइन
C. फेमिना
D.डाटाकिस्ट
E. इनमे से कोई नही
SHOW ANSWER
Buy Test Series For SBI Clerk 2018 Attempt Free Online Test Series
0 comments :